गांव Vs शहर की चुड़ैल | Village Vs Town Witch
Trending Stories
भूतिया चित्रकार की रहस्यमयी हवेली
मणिपुर नाम का एक गांव था वहां एक चुड़ैल रहा करती थी गांव के जंगल में एक गुफा थी जहां पर चुड़ैल ने अपना घर बना लिया था वह अक्सर लंबी नींद सो जाया करती थी और महीने में सिर्फ चार पांच दिन के लिए ही गुफा से निकलती थी शिकार के लिए एक दिन चुड़ैल पूरे दो हफ्ते बाद नींद से सोकर उठती है आहा इस बार तो बड़ी अच्छी नींद आई चलो अब जरा गांव में घूम लिया जाए चलकर देखे तो कि आखिर क्या चल रहा है बाहर चुड़ैल गांव में टहलने के लिए निकल जाती है टहलते टहलते वो देखती है कि गांव में काफी सन्नाटा फैला हुआ था जैसे मानो वहां कोई हो ही ना अरे रे ये क्या हो रहा है यहां पर तो कोई दिख ही नहीं रहा आखिर सब कहां है तभी गांव की चुड़ैल की नजर एक पेड़ पर पड़ती है
उस पेड़ पर एक दूसरी चुड़ैल थी जिसने काफी स्टाइलिश जींस और टॉप पहन रखे थे अरे री तू कौन है और मेरे गांव में क्या कर रही है भूतों की दुनिया में मैं शीला के नाम से जानी जाती हूं और मैं शहर से यहां आई हूं क्या शीला बड़ा ही बचकाना नाम है ये सभी गांव वाले कहां गए सब मुझसे डर करर अपने-अपने घरों में छिपे हुए हैं शीला पेड़ पर लटके लटके अंगूर खा रही थी अपनी बात कहने के बाद शीला अंगूर का बचा हुआ गुच्छा गांव की चुड़ैल पर फेंक देती है आह तेरी इतनी हिम्मत तुम मेरे ही एरिया में मुझसे बदतमीजी कर रही है बस बहुत हो गया अब चल निकल यहां से क्या तेरी जगह पर मैं तो पिछले एक हफ्ते से भटक भटक कर यहां के लोगों को खा रही हूं तब तो नहीं देखी तू मुझे अरे तो क्या हुआ मैं तो बस अपनी गुफा में सो रही थी तो क्या कोई भी आकर मेरी जगह ले लेगा देखो यह सब मुझे नहीं पता अब तो मैं यहीं रहूंगी हां मगर यहां पर कुछ दि कते हैं यहां के घरों में तो एसी भी नहीं है
मुझे तो बहुत गर्मी लगती है ओ हो और यहां तो मच्छर भी बहुत है गांव की चुड़ैल को यह सब सुनकर बड़ा गुस्सा आता है उसे लगता है जैसे उसकी जगह कोई और ले रहा है वह मन में सोचती है नहीं अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस शहर से आई चुड़ैल की वजह से मुझे अपना गांव छोड़ना पड़ेगा नहीं तो मुझे कुछ करना ही पड़ेगा गांव की चुड़ैल शीला से कहती है सुन अगर तू अभी के अभी से नहीं निकली तो मैं तुझे मार डालूंगी तू और मुझे मारेगी पर वो कैसे मुझे तो तू काफी कमजोर लगती है और मैं एक देहाती चुड़ैल से नहीं हार सकती यह मेरी इज्जत का सवाल है वहां पर शहर जाऊंगी तो बाकी भूत चुड़ैलों को क्या मुंह दिखाऊंगी तो ठीक है
चल फिर हो जा एक मुकाबला जो जीता वही इस गांव में रहेगा यहां के लोगों को अपना शिकार बनाएगा और जो हारेगा वो दुम दबाक वापस भागेगा और वह भी बिना कोई नाटक किए ठीक है मंजूर है तो फिर हम एक खेल खेलेंगे जिसने भी गांव वालों को ढूंढ ढूंढ कर सबसे पहले तीन लोगों को मार दिया वही जीतेगा जरूर क्यों नहीं तो हम यह मुकाबला कब शुरू करेंगे ताकि गांव वालों को इसके बारे में पता ना चले अभी जाकर कहीं छुप जा ठीक है टाटा देहाती चुड़ैल वैसे भी तेरा इस गाव में यह आखिरी दिन होने वाला है गांव की चुड़ैल यह सुनकर बड़बड़ा हुई अपने गुफा में चली जाती है पर दोनों चुड़ैलों की बातें आकाश नाम का एक लड़का सुन रहा था वह भी सब सुनकर डर जाता है
अरे अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर कल हमारे गांव के कई लोग मारे जाएंगे यह चुड़ैल आपस में लड़ रही है और इससे नुकसान हमारा होगा कुछ ऐसा करना होगा जिससे यह दोनों चुड़ैल ही इस गांव से भाग जाए जल्दी से चलकर सबको यह सारी बातें बताता हूं आकाश कुछ देर सोचने के बाद अपने दो दोस्त बिरजू श्याम को अपने घर बुलाता है क्या हुआ आकाश तूने हमें घर क्यों बुलाया तुझे पता नहीं क्या आजकल गांव में शहर से आई चुड़ैल घूम रही है और बाहर बहुत खतरा है इस समय हां हां मेरी दादी ने भी घर जल्दी आने को कहा है तू जल्दी बता तुझे क्या काम है और फिर मैं अपने घर जाऊं अरे तुम लोगों को पता है कि गांव में एक नहीं बल्कि दो-दो चुड़ैल हैं एक जो शहर से आई है और एक जो गांव में हमेशा से रह रही है और उनके बीच आज बहस हो रही थी
मैंने उनकी सारी बातें सुन ली कल वो दोनों लोगों को मारकर खाने का एक मुकाबला करेंगी जिसमें कई गांव वा वालो की जान जा सकती है क्या तो अब क्या हमें जल्दी से गांव वालों को यहां से जाने को कहना चाहिए ना नहीं नहीं यह कोई हल नहीं कल तक गांव खाली करना नामुमकिन है और सब इसके लिए तैयार भी नहीं होंगे हमें कुछ ऐसा करना होगा जिससे लाठी भी ना टूटे और सांप भी मर जाए क्या सांप पर हमें तो चुड़ैल को भगाना है ना सांप बीच में कहां से आ गया भैया अब अरे तू चुप कर श्याम बस हमारी बात ध्यान से सुन आकाश श्याम और बिरजू को अपना सारा प्लान अच्छे से पर यह तो सब तो काफी खतरनाक है
आकाश बस एक गलती और हमारी जान भी जा सकती है नहीं नहीं मुझे तो सोच कर ही डर लग रहा है चुप हो जा बिरजू और जैसा जैसा आकाश कहता है वैसा वैसा कर हां तो बिरजू और श्याम पूरा गांव हमें नकारा और बेवकूफ समझता है उन्हें हमसे कोई भी उम्मीद नहीं है उन्हें लगता है हम लोग धरती पर बोझ है अब सिर्फ यह दोनों चुड़ैल ही हमारी आखिरी उम्मीद है इनकी मदद से हम पूरे गांव में मशहूर हो सकते हैं और उन्हें यह यकीन दिला सकते हैं कि हम बेवकूफ नहीं बल्कि समझदार हैं वाह आकाश क्या बात बोली तूने मैं तेरा साथ जरूर दूंगा भले इस सब में मेरी जा ही क्यों ना चली जाए ठीक है फिर मैं भी तुम दोनों का साथ दूंगा उम्मीद करता हूं कि गांव वाले हमारा यह बलिदान हमेशा याद रखेंगे अगले दिन प्लान के मुताबिक आकाश बिरजू और श्याम के साथ मिलकर सुबह जल्दी ही उठकर सभी घरों के बाहर से ताले लगा देता है जिससे सब लोग अपने-अपने घरों के अंदर कैद हो जाते हैं
सभी लोग अपने-अपने घरों के अंदर से चिल्लाते हैं अरे निकम्म ये क्या नाटक कर रहे हो सुबह-सुबह हम सबको अंदर कैद क्यों कर दिया है मार मांग रहे हो क्या अरे चाचा जी आपको नहीं पता हम तो आपकी की जान बचा रहे हैं चलो एक काम तो हो गया अब कोई भी गांव वाला अपने घर से बाहर नहीं निकल पाएगा इससे इन सबकी जान सुरक्षित है हां अभी तो ये लोग हम पर चिल्ला रहे हैं लेकिन जब इन्हें पता चलेगा कि हमने इनकी जान बचाई है तब ये हमें शाबाशियां देंगे चलो अब हम भी छुप जाते हैं वो दोनों चुड़ैल आती ही होंगी फिर बिरजू श्याम और आकाश तीनों एक पुराने घर में छुपकर चुड़ैलों के आने का इंतजार करने लगते हैं थोड़ी देर में शहर की चुड़ैल शिकार के लिए निकलती है
शहर की चुड़ैल गांव भर में लोगों को ढूंढती है पर उसे कोई भी नजर नहीं आता जल्दी-जल्दी से मैं जाकर तीन लोगों को मार के खाती हूं लेकिन अभी वह गवार चुड़ैल तो सो रही होगी जब तक वह उठेगी तब तक मैं अपना काम पूरा भी कर लूंगी और फिर उसे टाटा बाय बाय कह दूंगी शहर की चुड़ैल गांव भर में लोगों को ढूंढती है पर उसे कोई भी नजर नहीं आता यह सब क्या हो रहा है कोई भी नजर क्यों नहीं आ रहा मुझे चलो चलकर स के घरों में देखती हूं कि आखिर माजरा क्या है शहर की चुड़ैल देखती है कि लोग अपने अपने घरों में बंद थे और किसी ने बाहर से ताला लगा दिया था अरे यह सब किसने किया अब मैं क्या करूं ओ मेरे लिए तो अच्छा ही है जैसे मुझे गांव में कोई भी नजर नहीं आया वैसे उस गंवार चुड़ैल को भी लगेगा कि गांव में कोई भी नहीं है अब वो मेरी तरह स्मार्ट तो नहीं है जो व सच नहीं जान पाए हां पहले चलकर उसे बेवकूफ बनाती हूं और फिर आराम से आकर इन लोगों को खाऊंगी यह सब तो वैसे भी कैद है तो ये कहीं भाग भी नहीं पाएंगे ये क्या बात है आज कोई भी गांव वाला नजर क्यों नहीं आ रहा है
शहर की चुड़ैल ने मौके का फायदा उठाया और गांव की चुड़ैल से कहा नजर कैसे आएगा मैंने सबको खा जो लिया है क्या सबको खा लिया अरे ऐसा कैसे हो सकता है भला तू सबको एक साथ कैसे खा सकती है अरे तेरा हाजमा खराब होगा मेरा पेट तो बहुत मजबूत है मैं तो एक साथ 150 इंसानों को खा ही सकती हूं और जब एक बार मैंने लोगों को खाना शुरू किया तो मुझसे रहा ही नहीं गया और मैंने सबको खा लिया क्या लेकिन यह तो तूने गलत किया हमारे बीच में तो केवल तीन लोगों को खाने की बात हुई थी अब क्या जब इस गांव में लोग ही नहीं बचे तो मैं यहां रुक कर क्या करूंगी इतना कहकर गांव की चुड़ैल गांव को छोड़कर चली जाती है
पीछे से शहर से आई
चुड़ैल काफी खुश होती है आखिर थी तो यह गांव की गंवार चुड़ैल ही ना इससे छुटकारा
पाना कितना आसान था इतनी जल्दी यह मेरी बातों में आ गई और मेरे जाल में फंस गई अब
चलती हूं और चलकर मजे से गांव के एकद लोगों को खाती हूं मैं तो थक गई रे बाबा
चुड़ैल वापस गांव जाती है और देखती है कि सभी घरों के ताले टूटे हुए हैं और कोई भी
नजर नहीं आ रहा था अरे यह क्या हुआ यह सब लोग अचानक से कहां गायब हो गए अभी तक तो
सब अपने घरों में कैद थे और बाहर से ताला भी लगा हुआ था चुड़ैल खुद से बातें कर ही
रही थी कि तभी कुछ लोग उस पर लाठी डंडों से हमला कर देते हैं अरे अरेरे अरे अरे अरे
अरे यह क्या हो रहा है ये अचानक इतने लोग कहां से आ गए अरे बाप रे बाप हां हमने
तुम्हारे लिए जाल बिछाया और तुम उसमें फंस भी गई अभी तक इन लोगों को हम ही ने घरों
के अंदर कैद कर रखा था ताकि तुम पहले उस चुड़ैल को हमारे रास्ते से हटा दो और फिर
तुमसे तो हम अब निपट ही लेंगे यह तो मेरे साथ बड़ा ही धोखा हो गया मैं अच्छी बली
शहर में मजे से रह रही थी यहां आकर मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी फिर सभी लोग मिलकर
चुड़ैल की जमकर पिटाई करते हैं और फिर उसे गांव से भगा देते हैं इसके बाद गांव
वाले सुकून से रहते हैं
0 Comments