येलो ड्रेस वाली लड़की YELLOW DRESS WALI LADKI
रुशील की ऐसी हालत देखकर उसकी मां को चिंता तो हुई पर जो चीज उन्हें खुद ही नहीं दिखी उस पर वह विश्वास कैसे कर सकती थी अपनी मां के समझाने पर रुशील को भी लगने लगा कि शायद वो उसका वहम था पर कहीं ना कहीं उसके दिमाग में वो हादसा चिपक सा गया था अगले दिन रोशल अपने डॉग को सैर कराने बाहर ले जाने लगा बाहर का रास्ता बलक से होकर गुजरता था बलक से निकलते हुए रुशील की नजर फिर सामने वाले घर की बालकनी पर पड़ी और वो दंग रह गया उस बालकनी में वही लड़की येलो ड्रेस पहने झुककर गुनगुनाते हुए पौधों को पानी दे रही थी रुसल से रहा नहीं गया और उसने जोर से उस लड़की को आवाज लगाई सुनो ए मिस केलो ड्रेस सुनो उस लड़की ने रुशील की तरफ देखा और धीरे-धीरे उस लड़की की आंखों से आंसू आने लगे वह जैसे ही सीधी खड़ी हुई तो उस लड़की के पेट में पहले जैसा ही वह चाकू घुसा हुआ था और वह फिर से रुशील को देखकर अपना हाथ मदद के लिए उठा रही थी को कुछ समझ नहीं आ रहा था पर इस बार उसने उस लड़की की फोटो खींचने के लिए फोन निकाला और उसकी वीडियो शूट कर ली रुशील ने फिर से मदद के लिए आवाज लगाई रुशील की मॉम एक बार फिर उसकी आवाज सुनकर बाहर आई पर रुशील की आंखों के सामने वह लड़की हवा में गायब हो गई रुशील की मां को अब लगने लगा था कि रुशील जानबूझकर यह सब कर रहा है और वह उस पर गुस्सा करने लगी पर इस बार रुशील के पास प्रूफ था उसने फटाफट से अपनी मम्मी के सामने वह वीडियो प्ले कर दी लेकिन जिसका रुशील को डर था
वही हुआ उस वीडियो में कोई भी लड़की नहीं थी बस वही सुनसान बाल्कनी थी रुशील की मां ने उसकी बात पर विश्वास करने से इंकार कर दिया और उसे बहुत डांटा रुशील को लगने लगा था कि उसका दिमाग खराब हो रहा है उसने उस दिन के बाद से नी बालकनी में जाना ही छोड़ दिया पर उसे अंदाजा भी नहीं था कि आगे उसका इंतजार कैसा मंजर कर रहा था रुशील अपनी अर्ली मॉर्निंग जॉग से घर आ रहा था घर की बेल बजाकर वह गेट खुलने का वेट कर रहा था तभी सामने वाले घर का दरवाजा धीरे से खुला और दरवाजे की दूसरी तरफ वही येलो ड्रेस वाली लड़की खड़ी हुई थी रुशील उसे देखकर थोड़ा सहम गया पर वह लड़की बिना कुछ बोले अपने घर में घुस गई रुशील उस लड़की को आवाज लगाता हुआ उस घर में घुस गया घर में घुसते ही रुशील को एक अजीब सी स्मेल आने लगी अब वह लड़की भी रुशील को उस घर में दिखाई नहीं दे रही थी तभी रुशील को कांच टूटने की एक आवाज आई वो आवाज उस घर के बेडरूम से आ रही थी रुशील उस आवाज की तरफ गया तो उसने देखा कि वही येलो ड्रेस वाली लड़की रो रही है और एक लड़का उस पर जोर-जोर से चिल्ला रहा है और जमीन पर एक गिलास टूटा पड़ा हुआ है रुसल कमरे के कोने में खड़ा सब कुछ देख रहा था रोशल के देखते देखते उन दोनों के बीच हो रही बहस बढती जा रही थी रोशल को लगने लगा कि बात बढ़ने से पहले उसे लड़ाई को रोक देना चाहिए रुसल तेजी से उस कमरे में घुसा और उन दोनों से ने को कहा पर उन दोनों में से कोई नहीं रुका ऐसा लग रहा था कि जैसे व रुशील को कमरे में देख ही नहीं पा रहे थे इतने में ही उस लड़के ने उस लो ड्रेस वाली लड़की का गला दबाना शुरू कर दिया रुशील यह देखते ही उस लड़की को छुड़ाने लगा लेकिन जैसे ही रुशील ने अपना हाथ उस लड़के को रोकने के लिए बढ़ाया उसका हाथ उस लड़के के आर पार हो गया जो रुशील अपनी आंखों से देख रहा वह असलियत में नहीं हो रहा था य सब देखकर रुसल की जान सूख चुकी थी रुल के पैर थोड़े पीछे हट गए वह सुन सा पड़ने लगा था वह लड़की अपने आप को छुड़ाकर जैसे तैसे उस कमरे से बाहर भागी और फोन उठाकर बालकनी के पास भागने लगी तभी वह लड़का पीछे से आया और उसने उस लड़की के पेट में एक बड़ा सा चाकू फुसा दिया और वो लड़की वहीं पर ग गिर गई वो लड़का उस घर से भाग गया और वो येलो ड्रेस वाली लड़की वहीं फर्श पर पड़ी पड़ी अपनी आखिरी सांसें लेने लगी रश उस लड़की के पास गया तो उस लड़की ने रुशील को देखा और अपने पेट में घुसे चाकू की तरफ इशारा किया रुशील समझ गया था कि वह उस चाकू को निकलवाना चाहती है रुशील जैसे ही चाकू निकालने के लिए आगे बढ़ा उस लड़की ने उसके सामने ही अपना दम तोड़ दिया रुशील कुछ सोच पाता कि उससे पहले ही उसने देखा कि उस लड़की की लाश असल में वहां पड़ी हुई है रुसल यह साफसाफ देख पा रहा था कि उस लाश का शरीर सड़ने लगा था
click here for more stories
रुशील ने उस लाश के बारे में पुलिस को बताया पहले तो रुशील की बातों पर किसी को भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन फिर इन्वेस्टिगेशन में पता लगा कि वो लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ अकेली रहती थी उस लड़की के मां-बाप नहीं थे और उसे मोहल्ले में भी ज्यादा लोग नहीं जानते थे पुलिस ने जब उस लड़के की इंटेरोगेशन की तो उन्हें पता लगा कि रुशील बिल्कुल सच कह रहा था उस लड़के को अरेस्ट कर लिया गया और उस दिन के बाद से रुशील को वह येलो ड्रेस वाली लड़की फिर कभी नहीं दिखी पर जो भी हुआ व रुशील के लिए एक बहुत ही अलग सा एक्सपीरियंस था जिससे वह शायद कभी भी नहीं भूल पाएगा
0 Comments