मौत का वेकेशन | Maut Ka Vacation

 

मौत का वेकेशन



मौत का वेकेशन


मौत का वेकेशन:-काली घनी अंधेरी रात थी हवा तेज और ठंडी चल रही थी उस घर के आंगन में एक घना नीम का पेड़ लगा हुआ था उसी पेड़ के नीचे एक चारपाई पर सोनाली कुछ देर पहले ही सोई थी कि अचानक उसे किसी ने पुकारा तुम सो रही हो सोनाली आ जाओ मेरे पास देखो हम सब कितना एंजॉय कर रहे हैं हैप्पी समर वेकेशन डे सोनाली की आंख खुल गई जैसे ही उसकी नजर नीम के पेड़ पर गई उसे घने अंधेरे में चमकती हुई आंखें दिखाई देने लगी सोनाली के हलक से चीख निकल गई कविता सोनाली विवेक और सैडी रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे सैंडी मोबाइल में कोई न्यूज बहुत ध्यान से पढ़ रहा था बस कर सैंडी अब क्या तू मोबाइल के अंदर घुस जाएगा कविता सही कह रही है हम सब यहां पर गर्मियों की छुट्टियों के बारे में डिस्कस कर रहे हैं और तू मोबाइल में लगा पड़ा है मैं मोबाइल में उन इलाकों के बारे में पढ़ रहा था जहां पर लोग गर्मियों की छुट्टियों में अपने अपने घरों में दुपक जाते हैं ये क्या बकवास कर रहे हो तुम ऐसा कैसे हो सकता गर्मियों की छुट्टियों में तो लोग एंजॉय करते हैं ना कि अपने घरों में डर की वजह से दुबक जाते हैं तुम्हारा चौक स्वाभाविक है कविता लेकिन सच यह भी है कि यहां से 500 किलोमीटर दूर एक गांव ऐसा भी है जहां लोग गर्मियों में डर की वजह से अपने घर से बाहर ही नहीं निकलते ऐसी क्या बात है 


उस गांव का नाम बिछुवा गांव है बिछुआ गांव के लोग डायन के डर की वजह से बाहर नहीं निकलते बहुत साल पहले गर्मियों के दिन वहां के लोगों ने किसी निर्दोष औरत को डायन कहकर जिंदा जला दिया था कहते हैं कि मरने के बाद वह सच में डायन बन गई और जब जब गर्मी का मौसम आता है वह डायन खुलेआम गांव में घूमने लगती है व्ट नॉनसेंस यह क्या बकवास है आज के जमाने में भी लोग इन बातों पर यकीन करते हैं सोनाली ने सब की ओर देखकर बोला यह सही कह रहा है यह जिस गांव की बात कर रहा है वहां मेरा ननी हा व्ट बिछुवा गांव तुम्हारा ननिहाल है हां सैडी मुझे याद है गर्मियों के दिनों में पूरे गांव में मातम जैसा माहौल होता था यह क्या तूने उस डाइन को अपनी आंखों से कभी देखा भी है 


वह सब अंधविश्वासी लोग हैं मैं इन बातों को नहीं मानती तो फिर बात पक्की हम सब इस बार समर वेकेशन तेरी नानी के घर पर ही मनाएंगे और सबके दि दिल से डर को निकाल कर इस अंधविश्वास को खत्म कर देंगे बिल्कुल सही कहा और हमारी मुलाकात अगर डायन से हो जाती है तो हम उसे हैप्पी समर डे वेकेशन भी विश कर देंगे हम अपनी इस ट्रिप का नाम भी यही रखेंगे हैप्पी समर वेकेशन डे अगले दिन कविता सुनाली सैंडी और विवेक कार में बिछुवा गांव के लिए रवाना हो गए सब दोस्तों को सोनाली का ननिहाल बहुत पसंद आया इसी तरह से उनके तीन दिन बीत गए दोपहर के 12 बजे का वक्त था कविता ने सुनाली और अपने दोस्तों से कहा तीन दिन हो गए हैं बहुत बोर हो रही हूं मैं चलो ना आज कहीं घूमने के लिए चलते हैं तुम सही कह रही हो हां जिस मकसद के लिए यहां आए हैं


 चलो वह पूरा करते हैं कि अचानक सोनाली की नानी ने उन सबसे कहा बच्चों मैं जानती हूं कि तुम लोग शहर के हो और भूत प्रेत की बातों पर यकीन नहीं करते हो मैंने कल रात तुम्हारी बातें सुन ली थी कोई ऐसा काम मत करना जिससे तुम्हें अपनी जान गवानी पड़े क्या नानी डायन मायन जैसा कुछ नहीं होता जो कहानी हम बाप दादाओ के जमाने से सुनते चले आ रहे हैं वो कोई कोई कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है सोनाली ने अपनी नानी की बात को मजाक में उड़ा दिया और वो चारों घर के बाहर निकल गए चारों तरफ खामोशी छाई हुई थी चलते चलते वह चारों खेतों में बहुत दूर तक निकल आए थे उन्हें थकान महसूस होने लगी थी 


हम लोग तो काफी दूर तक निकल आए हैं वहां सामने एक पेड़ है वहां जाकर थोड़ा सा आराम कर लेते हैं सही बात है अब मेरे पैरों में भी ताकत नहीं रही आगे चलने की हमने तो सोचा था कि जब हम बाहर निकलेंगे तो बाहर हमें कोई चुड़ैल या डायन पकड़ लेगी लेकिन यहां तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ अरे यार सैडी ये गांव के लोग बड़े ही अंधविश्वासी होते हैं सोनाली की नानी को ही देख लो जब हम बाहर निकल रहे थे तब वो भी तमाम तरह की बातें करने लगी हां बोल रही थी कि ऐसा कोई काम नहीं करना जिससे तुम सबको मुसीबत का सामना करना पड़े और उनके कहने का मतलब पता है क्या था मतलब खेतों के अंदर ज्यादा मत घूमना अचानक कविता के चेहरे पर किसी के बाल टकराए उसकी नजर अपने आप पेड़ के ऊपर चली गई पेड़ के ऊपर सफेद साड़ी पहने एक औरत बैठी हुई थी 


जिसके लंबे बाल कविता के गाल से टकरा रहे थे पेड़ के अंधेरे में उसकी आंखें चमक रही थी कविता चीखते हुए बोली ये क्या बला है कौन है वहां ऊपर पेड़ पर देखो इसके बाल कितने लंबे हैं अचानक सफेद साड़ी वाली औरत उन तीनों के सामने आकर खड़ी हो गई उसका चेहरा भयानक काला था अचानक उस डायन ने अपने लंबे और पहने भेड़िए जैसे दांत उन दोनों गर्दन में काट दिए अगले ही पल बिल्कुल अंधेरा हो गया मुझे बचाओ सुनाली यह मुझे मार डालेगी बचाओ मुझे कौन है य अगले ही पल विवेक की चीख सन्नाटे को चीर गई तीनों की लाशें पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दी गई सोनाली का रो रो कर बुरा हाल था सोनाली मैंने तुमसे मना किया था ना बेटी लेकिन तुम आज के बच्चे बड़े बुजुर्गों की बात मानते ही नहीं हो अगर तुम मेरी बात मान जाती तो आज तुम्हारे तीनों दोस्त जिंदा होते मेरे दोस्तों को उस डायन ने मेरी आंखों के सामने कच्चा चबा डाला नानी भगवान का शुक्र मनाओ कि तुम जिंदा बच गई वरना आज तक उस डायन से कोई जिंदा नहीं बचा मुझे लगा था कि यह सब कहानिया है


 नानी यह कोई कहानी नहीं थी की बेटी बाबा जी को भी खबर लग गई है बेटी वो आज रात तक आ जाएंगे रोते-रोते सुनाली आंगन में पेड़ के नीचे बिछी हुई चारपाई पर लेट गई सोनाली की आंख लगी ही थी कि अचानक उसे किसी ने पुकारा सोनाली की आंख खुल गई आवाज पेड़ से आई थी तब जैसे ही उसकी नजर पेड़ पर गई उसे पेड़ पर चमकती हुई आंखें दिखाई दी सोनाली के हलक से चीख निकल गई उसने देखा कि विवेक सेंडी और कविता उसी डायन के पास बैठे उसे बुला रहे थे उन सबके चेहरे उसी डायन जैसे भयानक थे हमारे पास आओ सोनाली हैप्पी समर वेकेशन डे सोनाली खने लगी उसकी नानी घबराती हुई उसके पास आई क्या हुआ बेटी नानी वो देखो मेरे सारे दोस्त उसी चुड़ैल के पास बैठे हुए हैं और वो मुझे बुला रहे हैं 


मैंने इस लड़की की बातें सुन ली है यह झूठ नहीं बोल रही वो डायन इसे भी लेने ही आई है और उस डायन का इतिहास बहुत पुराना है वह लोगों को मारकर उसकी आत्मा को कैद कर लेती है जो यह देख रही है वह मैं भी देख सकता हूं साधु ने सुनाली के गले में अभिमंत्रित धागा पहना दिया और सारे गांव वालों को इकट्ठा करके एक गोल घेरा बनाया उन्होंने जैसे ही मंत्र पढ़े वो डायन उस गोल घेरे में आ गई क्यों बुलाया मुझे क्यों मारा तूने इन मासूम बच्चों को आज तुझे अपने बारे में बताना पड़ेगा कौन है तू और गर्मियों के दिनों में ही तू बाहर क्यों निकलती है और इंसानों को क्यों मारती डायन क्रोधित होते हुए साधु की ओर देखकर बोली जानना चाहता है तो अपनी आंखें बंद कर तुझे सब दिखाई दे जाएगा डायन की बात सुनकर साधु ने अपनी आंखें बंद कर ली आंखें बंद करते ही उसके सामने कुछ दृश्य चलने लगे एक बूढ़ी औरत काले वस्त्र पहने हुए आंखें बंद करके कुछ मंत्र बढ़ रही थी कि तभी उसकी 20 वर्षीय बेटी राधा उस औरत से बोली ये क्या मां आप फिर से शुरू हो गई कितनी बार कहा है


 आपसे कि यह सब कुछ छोड़ दीजिए काला जादू करना बुरी बात होती है आपको पता है कि आपकी वजह से मुझे गांव में कितनी बदनामी झेलनी पड़ती है राधा की बात सुनकर उसकी मां ने आंखें खोल ली और क्रोधित अवस्था में राधा की ओर देखकर बोली कितनी बार कहा है तुम्हें कि जब मैं मंत्र पढ़ा करूं तो मुझे टोका मत करो तुम नहीं जानती कि यह मंत्र कितने शक्तिशाली होते हैं बस कीजिए माम बस कीजिए आपको समझाते समझाते पिताजी इस संसार से चले गए लेकिन बात आपके समझ में ही नहीं आई अरे मैं अब जवान हो गई हूं बेटी जब जवान हो जाती है तो मां को उसके हाथ पीले करने की चिंता सताए रहती है और आप शर्म आती है मुझे आपको अपनी मां कहते हुए तुझे काला जादू शक्ति का अंदाजा नहीं है बेटी मैं तुझे अभी भी कहती हूं मुझसे काला जादू सीख ले तू जिस पुरुष को पसंद करेगी वो स्वयं खींचता हुआ तेरे पास चला आएगा बकवास बंद कीजिए मां राधा ने इतना कहा ही था कि तभी कुछ गांव के लोग वहां पर घुस गए और राधा की मां को गुस्से से देखने लगे देखते क्या हो मेरी मां ने तुम सबका अपने काले जादू की शक्ति से नुकसान किया है 


और बहुत से लोगों की जाने भी ली हैं तुम सबको पूरा अधिकार है इन्हें इनके कुकर्म की सजा देने का इतना कहकर राधा वहां से बाहर चली गई गांव वालों ने उस झोपड़ी में आग लगा दी अच्छा तो तू गांव वालों को इसलिए मारती है क्योंकि तेरी बेटी ने तुझे धोखा दिया तूने बिल्कुल सही कहा साधू जिस वक्त गांव वालों ने मुझे जिंदा जलाया उससे कुछ देर पहले मैं जिन मंत्रों का जाप कर रही थी वह मंत्र अमर होने के थे जोक मेरी बेटी की वजह से अधूरे रह गए थे लेकिन जितने मंत्र मैंने पढ़े थे उन मंत्रों की शक्ति से मैं सिर्फ गर्मियों में वापस आ सकती थी क्योंकि जिस वक्त गांव वालों ने मुझे जिंदा जलाया था वो गर्मी के ही दिन थे तेरा यह मौत का खेल मैं आज करके रहूंगा इतना कहकर बाबा ने अभिमंत्रित पवित्र पानी उस डायन के ऊपर फेंक [संगीत] दिया मैं वापस आऊंगी और इस लड़की को लेकर जरूर जाऊंगी जरूर जाऊंगी कुछ ही देर बाद डायन हवा में विलीन हो गई शाम के 6 बजे थे समीर अपने आलीशान घर के हॉल में बैठा सिगरेट पी रहा था


 यह वही समीर था जिसके पास छ महीने पहले कुछ भी नहीं था घर भी रेंट का था और एक स्कूटर था जो कि उस होटल के मैनेजर ने ही दे रखा था जिस होटल में वह डिलीवरी बॉय की नौकरी करता था लेकिन आज समीर के पास घर गाड़ी बैंक बैलेंस और वो सब कुछ था जिसकी एक आम आदमी ख्वाहिश करता है उसका मोबाइल बजा और वह मोबाइल उठाकर कान पर लगाकर बातें करने लगा हेलो गौरव हेलो समीर कैसा है तू मैं एकदम फर्स्ट क्लास हूं तू बता कैसा है मैं भी एकदम मस्त हूं इस वीकेंड कुछ प्लान किया समीर ने मुस्कुरा करर जवाब दिया पिकनिक पर जाकर कैंपेनिंग करने का प्लान है मस्त आईडिया है कौन-कौन साथ चल रहा है तेरे शिवांगी और अमित भी हमारे साथ आ रहे हैं अरे वाह मजा आ जाएगा परसों सुबह ही निकल जाएंगे ठीक है ठीक है टाइम बता देना मुझको इतनी बातें करके दोनों ने कॉल कट कर दिया नेक्स्ट सैटरडे चारों दोस्त समीर की जीप से पिकनिक मनाने के लिए संजय फॉरेस्ट जो कि ल्ली रोड पर है वहां जाने के लिए निकले चारों आपस में बात बड़े मजे से रास्ते से गुजर रहे थे कि अचानक र को बीच रोड पर एक लड़की सफेद कपड़ों में नजर आई और उसने अचानक से ब्रेक लगा दिए ब्रेक लगने से सभी को धक्का सा लगा समीर क्या कर रहा है यार रास्ते में ही मरवाएगी को बचाने की वजह से ब्रेक लगाया था मैंने यह कहकर समीर ने सामने की तरफ इशारा किया लेकिन उस टाइम वहां कोई नहीं था कोई लड़की नहीं है अबे तू नाटक मत कर और अच्छे से ड्राइव कर ओके समीर डर जाता है


 लेकिन किसी से कुछ कहता नहीं उसे अपनी आंखों पर पूरा यकीन था कि कोई लड़की जरूर थी लेकिन वह गायब कहां हो गई यह बात उसको हैरान कर रही थी वह फिर से ड्राइव करने लगा और 4 बजे तक वह संजय फॉरेस्ट पहुंच गए अंधेरा होने से पहले ही उन्होंने दो कैंप लगा डाले और अपनी अपनी जरूरत का सामान उसमें रख दिया जब अंधेरा हो गया तो उन्होंने अपने कैंप के आगे आग जलाई और उसके आगे बैठकर आपस में बातें करने लगे हंसी मजाक और मस्ती करने लगे जो कुछ फास्ट फूड वह साथ लाए थे उसे खाने लगे मान गए शिवांगी जितना मजा आज यहां आ रहा है उतना तो किसी वीकेंड पर नहीं आया सिर्फ शिवांगी को क्रेडिट मत दो के हर वीकेंड तुम सबका खर्चा मैं उठाता हूं और देखा जाए तो आज भी सबसे ज्यादा खर्चा मेरा ही हुआ है हां तो तू तो करेगा ही ना क्योंकि हम लोगों में से सबसे ज्यादा पैसा तेरे पास ही है जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ल द वे तभी एक फुसफुसाना को सुनाई दी और वह हंसते हंसते अचानक से चौक पड़ी उसको देख बाकी सब भी चुप हो हो गए क्या हुआ तुम लोगों ने कोई आवाज सुनी अभी नहीं हमें तो कोई आवाज नहीं आई बिल्कुल शांति हो चुकी थी ऐसे में जैसे ही उसका मोबाइल बजा तो वह फिर से डर गई अरे क्या हो गया तुम तो मोबाइल की रिंग से भी डरने लगी किसका फोन है मम्मी का है एक्सक्यूज मी गाइस यह कहते हुए वह खड़ी हुई और कॉल रिसीव करके बात करने लगी लेकिन वहां नेटवर्क अ से नहीं मिल रहा था उसने कई बार हेलो हेलो किया फिर नेटवर्क लेने के चक्कर में कदम बढ़ाने लगी अरे चारों तरफ जंगल है कहीं खो मत जाना शिवांगी समीर ने ऊंची आवाज में कहा लेकिन शिवांगी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया और कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ने लगी जब उसने देखा कि नेटवर्क ठीक से नहीं आ रहा है तो उसने मम्मी को मैसेज कर दिया जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स जिंगल ऑल द में रात के सन्नाटे को चीरती हुई एक आवाज उसको सुनाई दी और वह चौक पड़ी हां कौन है उसने ऊंची आवाज में कहा और इधर-उधर नजरें घुमाई चारों तरफ सिर्फ जंगल ही जंगल था और काफी अंधेरा था


 चांद की रोशनी में ही थोड़ा कुछ नजर आ रहा था जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स जिंगल ऑल द वे इस बार आवाज बहुत करीब से आई थी और वो बहुत बुरी तरह डर गई तुम तुम कौन हो सामने क्यों नहीं आती उसने देखा उससे कुछ ही दूरी पर एक लड़की खड़ी है उसने सफेद रंग का सूट पहना हुआ है जो कि क्रिश्चियन लड़कियां शादी के दिन पहनती है वह धीरे धीरे आगे की तरफ बढ़ रही थी शिवांगी की तरफ उसकी पीठ थी उसको देखने के लिए कि वह कौन है शिवांगी उसकी तरफ बढ़ी कौन हो तुम वो लड़की रुक गई शिवांगी भी रुक गई जैसे ही उस लड़की ने पलटकर शिवांगी की तरफ मुंह किया उसकी डर के मारे चीख निकल गई उस लड़की का चेहरा सांवला था बाल खुले हुए हवा में लहरा रहे थे आंखों की पुतलियां गायब थी पूरी आंखें सफेद सफेद अंधेरे में चमक रही थी इसके साथ एक भयानक मुस्कान होने की वजह से वो बेहद खौफनाक लग रही थी मेरी क्रिसमस शिवांगी रोजी तुम तुम तो मर चुकी हो मेरे पास आओ उसने कहते हुए शिवांगी की तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन शिवांगी बहुत ज्यादा जरी हुई थी 


उसने भागने के लिए कदम आगे बढ़ा लेकिन सिर्फ दो कदम ही चली होगी कि रोज बिजली की स्पीड से उसके सामने आ गई और उसका गला पकड़ लिया शिवांगी बहुत जोरों से चिल्लाई और बेहोश हो गई रोजी ने उसके शरीर में प्रवेश किया जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ल द वे सिलिगुरी से 30 किलोमीटर दूर है डो हिल वैसे तो यह एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है पर रात होते ही यहां का वर्तमान बिल्कुल बदल जाता है यह उन दिनों की बात है जब आर्यन जो एक इंजीनियर था उसकी पोस्टिंग ड में हुई थी वह अपना सामान लेकर सिलग स्टेशन पहुंचा वहां एक क्लर्क उसका इंतजार कर रहा था आर्यन सर आर्यन सर अरे आया आया हेलो सर कैसा था आपका सफर वैसे सफर तो बहुत अच्छा था पर लंबा था सर बहुत देर हो गई आपकी ट्रेन आने में चार घंटे लेट है ट्रेन हा अब है तो क्या कर सकते हैं 


छगन जो वहां का लोकल था वह ढलते हुए सूरज को देखकर परेशान था और आर्यन बेचारा उसकी परेशानी समझ नहीं पा रहा था क्या हुआ कोई प्रॉब्लम नहीं सर चलिए चलते हैं डो हिल जैसे जैसे नजदीक आ रहा था छगन की धड़कने और तेज हो रही थी क्या हुआ तुम्हें ब्लड प्रेशर वगैरह है क्या नहीं सर कुछ नहीं मैं बिल्कुल ठीक हूं कुछ दूर गाड़ी चलने के बाद उसकी गाड़ी के आगे एक पहाड़ी लड़की आ गई अरे छगन गाड़ी रोको मारोगे क्या पर छगन ना रुका उन दोनों को ऐसा लगा उन दोनों ने उस लड़की को उड़ा दिया छगन डर गया और वह गाड़ी चलाता रहा पर फिर आर्यन ने जबरदस्ती की और गाड़ी रोक दी आर्यन गाड़ी से उतरा और पीछे दौड़ा सर मत जाओ सर सर प्लीज मत जाओ आर्य ने उसकी नहीं सुनी और वह पीछे दौड़ के गया वहां आर्य ने देखा तो वह पहाड़ी लड़की बिल्कुल ठीक ठाक खड़ी थी तुम्हें कुछ हुआ तो नहीं नहीं मैं ठीक हूं ऐसे रात के अंधेरे में स के बीच में मत चला करो खामखा तुम्हें कुछ हो जाता चलो मैं चलता हूं अरे रुको मेरी बात तो सुनो अपना नाम तो बताओ आर्यन नाम है मेरा बाय आर्यन कमला को बाय करके कार में बैठ गया अभी उस लड़की का एक्सीडेंट हो जाता हा तुम गाड़ी रोक नहीं सकते थे


 क्या सर वह लड़की नहीं चुड़ैल है भूतों का एक्सीडेंट थोड़ी होती है अरे क्या कुछ भी बकवास कर रहे हो मैंने खुद देखा वो लड़की है लड़की सर आपने का एक्सीडेंट होते हुए भी देखा ना तो उस लड़की को एक खरोच तक क्यों नहीं आई शायद वो समय पर बगल में हट गई होगी सर आप शहर वाले हो इसलिए चुड़ैलों में विश्वास नहीं करते हम यहीं के हैं यहां क्या-क्या होता है हम ही जानते हैं आप बस रात के समय सावधान रहना सुनो मैं अपना देख लूंगा तुम बस ढंग से गाड़ी चलाओ छगन ने आर्यन को डाक घर में छोड़ दिया आर्यन के रहने का इंतजाम यहीं किया गया था कुछ देर बाद आर्यन फ्रेश होकर सुन रहा था कि तभी पायल की आवाज सुनाई दी कौन है 


कौन है वहां आर्य ने उठकर यहां वहां देखा तो उसे कोई नहीं दिखा वह फिर से म्यूजिक सुनने लगा उसे कई बार पायल की आवाज सुनाई दी उसे समझ नहीं आ रहा था कि आवाज कहां से आ रही है थका हरा होने के कारण उसे नींद आ गई और वह सो गया अगली सुबह वह उठकर काम पर चला गया जब वह वापस डाक बंगले पहुंचा तो उसे खिड़की से वही लड़की दिखाई दी आर्य उससे मि ने बाहर गया तुम्हें कैसे पता कि मैं यहां ठहरा हूं मुझे सब पता है मेरा मतलब है हमारे यहां बस एक डाक बंगला ही तो है ठहरने के लिए स्मार्ट बहुत समझदार हो तुम आर्यन और कमला हंसते हुए बातें करने लगे यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा रोज सूरज ढलने के बाद कमला डाक बंगले आती और आर्यन के साथ समय बिताया करती थी


 धीरे-धीरे आर्यन को कमला बहा गई आर्यन कमला का दीवाना हो गया क्या हुआ आज तुम्हें इतनी देर क्यों हो गई घर में मेहमान आए थे एक दिन राग घर के केयरटेकर ने खिड़की से देखा कि आर्यन अकेले में बड़बड़ा रहा है अरे यह सर किससे बात कर रहे हैं केयरटेकर आर्यन से पूछने बाहर आया तो आर्यन ने देखा कि केयरटेकर को देखकर कमला भाग गई कमला अरे रुको रुको क्या भाई मेरी कमला को भगा दिए कौन सी कमला सर यहां तो कोई नहीं था अरे अभी तो यही थी तुम्ह भाग गई नहीं सर आपको कोई गलतफहमी हुई है यहां कोई नहीं था गलतफहमी मुझे नहीं तुम्हें हुई है जाओ अपनी आंखों का चेकअप करवाओ अगली शाम केयरटेकर ने छगन को बुलाया और उसे भी दिखाया कि आर्यन अकेले में बड़बड़ा रहा है


मुझे लगता ही था कि ऐसा कुछ होगा और क्यों जिस दिन हम आ रहे थे तो डॉ हिल के पास वो चुड़ैल हमारी गाड़ी के सामने थी सर को लगा कि हमने उस चुड़ैल का एक्सीडेंट कर दिया इसीलिए सर गाड़ी से उतर कर उसे देखने गए थे यह सब तभी से शुरू हुआ होगा तो अब हम क्या करें क्या कर सकते हैं सर को सच्चाई बताते हैं अगले दिन छगन आर्यन को कार में कहीं ले जा रहा था हम कहां जा रहे हैं बहुत ही जरूरी जगह पर बताओ तो पर कहां चलिए सर सब पता चल जाएगा वह कार एक बड़े से बंगलो के बाहर रुकी जगन आर्यन को अंदर ले गया वहां जाते ही सामने उसी लड़की की तस्वीर थी अरे यह तो कमला है नहीं सर यह दुर्गा है दुर्गा नहीं यह कमला है नहीं सर यह दुर्गा है 


इस घर की मालकिन और इसे मरे हुए 30 साल हो गए हैं क्या बकवास कर रहे हो कल रात को मुझसे मिली थी और इस लड़की की उम्र भी 30 साल की नहीं है और तुम बोल रहे हो कि यह 30 साल पहले मरी थी आपको मेरी बातों पर यकीन नहीं है ना हां चलिए मेरे साथ छगन आर्यन को गाव के मंदिर लेकर गया अब तुम मुझे यहां क्यों लाए समझ जाइएगा सर समझ जाइएगा आपकी कमला रोज रात को आपसे मिलने आती थी ना हां पर वह तो डाक बंगला में आएगी वो यहां भी आएगी दोनों सूरज ढलने का इंतजार करने लगी सूरज ढलते ही कमला प्रकट हो गई आप उसे अंदर बुलाओ क्या बेवकूफ वाली बात कर रहे हो नहीं सर आप मेरी बात सुनो उसको अंदर बुलाओ वो मंदिर के अंदर हरगिज नहीं आएगी क्योंकि वो एक चुड़ैल है 


कमला कमला अंदर आओ और इस बेवकूफ की बातों को गलत साबित करो कमला सोचती रही और जब आर्यन के कई बार बोलने पर उसने मंदिर में कदम रखने की कोशिश की तो कमला को देवी की शक्तियों से झटका लगा और वह अपने असली रूप में आ गई वह बहुत ही बदसूरत चुड़ैल थी देखिए सर यह है इसका असली रूप यह एक चुड़ैल है और अब इसका अगला शिकार आप हो आर्यन हक्का बक्का रह गया उसके पसीने छूट गए और बस फिर पीछे से एक पंडित आया और उसने मंत्रों का जाप करना शुरू कर दिया पंडित ने मंत्रों से चुड़ैल को अपने वश में कर लिया अच्छा हुआ तुम समय रहते इसे यहां ले आए आज तुम्हारी वजह से इस लड़के की जान बच गई छगन|

Post a Comment

0 Comments